Gopal Snacks IPO : गुजरात स्थित FMCG कंपनी गोपाल स्नैक्स अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। कंपनी का इरादा इस इश्यू के जरिए 650 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ के तहत फ्रेश इक्विटी शेयर जारी नहीं किए जाएंगे, यानी इसमें केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत शेयरों की बिक्री होगी। कंपनी के प्रमोटरों सहित शेयरधारकों द्वारा 650 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री OFS के जरिए होगी।
आईपीओ से जुड़ी डिटेल
प्रमोटर बिपिनभाई विट्ठलभाई हडवानी और गोपाल एग्रीप्रोडक्ट्स और निवेशक हर्ष सुरेशकुमार शाह OFS में बेचने वाले शेयरधारक हैं। प्रमोटर बिपिनभाई विट्ठलभाई हडवानी, दक्षाबेन बिपिनभाई हडवानी, गोपाल एग्रीप्रोडक्ट्स और राज बिपिनभाई हडवानी की कंपनी में 93.5 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि शेष 6.5 फीसदी हिस्सेदारी हर्ष सुरेशकुमार शाह, एक्सिस ग्रोथ एवेन्यूज एआईएफ - I और अशोका इंडिया इक्विटी इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट पीएलसी सहित पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।
कंपनी का फाइनेंशियल
कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो इसका मुनाफा मार्च FY23 को समाप्त वर्ष में 170.5 फीसदी बढ़कर 112.4 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू में धीमी ग्रोथ के बावजूद कंपनी को इनपुट लागत में गिरावट के साथ हेल्दी ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस से मदद मिली है।
वर्ष के दौरान ऑपरेशन से रेवेन्यू पिछले वर्ष की तुलना में 3.1 फीसदी बढ़कर 1,394.6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2021-23 की अवधि के दौरान प्रॉफिट 130.65 फीसदी की CAGR और रेवेन्यू में 11.15 फीसदी की वृद्धि हुई। इसी अवधि में EBITDA 107 फीसदी बढ़कर 196 करोड़ रुपये हो गया और मार्जिन 7.01 फीसदी से बढ़कर 14.07 फीसदी हो गया।
नमकीन बनाने वाली कंपनी का प्रॉफिट सितंबर FY24 को समाप्त छह महीनों में लगभग 7 फीसदी सालाना बढ़कर 55.6 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को ऑपरेटिंग नंबर्स से मदद मिली है। हालांकि, रेवेन्यू इसी अवधि में 2.5 फीसदी गिरकर 676.2 करोड़ रुपयो पर आ गया।
कंपनी के बारे में
गोपाल स्नैक्स भारत में गठिया बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी होने का दावा करती है। कंपनी अपनी तुलना बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल और प्रताप स्नैक्स जैसी लिस्टेड कंपनियों से करती है। एक्सिस कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल और इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज को इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है।
Gopal Snacks IPO : FMCG कंपनी लाएगी 650 करोड़ का आईपीओ, SEBI में दाखिल किए कागजात - मनी कंट्रोल
Read More
No comments:
Post a Comment